मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश पत्र की उपलब्धता के संबंध में सूचना जारी कर दी है। इसके अलावा एक अन्य विज्ञप्ति में बायलर निरीक्षक ग्रेड 1 एवं ग्रेड 2 के पद हेतु साक्षात्कार आयोजन संबंधी सूचना भी जारी कर दी गई है।
MPPSC आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा एडमिट कार्ड
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार मध्य प्रदेश शासन के आयुष विभाग हेतु आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी की भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित की गई है। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त अनुसार पदों की पूर्ति हेतु दिनांक 25 सितंबर 2022 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र दिनांक 17 सितंबर 2022 से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट तथा एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध रहेंगे।
MPPSC बॉयलर निरीक्षक ग्रेड 1 एवं 2 के इंटरव्यू की तारीख
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के अंतर्गत बॉयलर निरीक्षक ग्रेड 1 एवं 2 पद हेतु इंटरव्यू एमपीपीएससी के इंदौर स्थित ऑफिस में दिनांक 23 सितंबर 2022 को आयोजित किया गया है। उम्मीदवारों के इंटरव्यू कॉल लेटर दिनांक 15 सितंबर 2022 से एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।