मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन इंदौर द्वारा सिस्टम एनालिस्ट तथा प्रोग्रामर के पदों की भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा के संदर्भ में शुद्धिपत्र क्रमांक 01/02/2022, दिनांक 16.09.2022 जारी किया गया है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बताया गया है कि सिस्टम एनालिस्ट तथा प्रोग्रामर के पदों की संविदा के आधार पर पूर्ति हेतु विज्ञापन प्रोग्रामर (जावा) के पद हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा पुनः प्रारंभ की जा रही है। आयोग कार्यालय में अभिलेखों सहित आवेदन जमा करने की अंतिम 12/10/2022 घोषित की गई है। ऑनलाइन आवेदन अवधि दिनांक 24.09.2022 से लास्ट डेट 30.09.2022 दोपहर 12:00 बजे तक घोषित की गई है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग हेतु सिस्टम एनालिस्ट तथा प्रोग्रामर के पदों की संविदा के आधार पर पूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित करने हेतु विज्ञापन क्रमांक 02/2022, दिनांक 27.06.2022 को आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जारी किया गया था।
उक्त विज्ञापन के अंतर्गत प्रोग्रामर (जावा) के पद हेतु आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा पुनः प्रारम्भ की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन पत्र www.mponline.gov.in, www.mppsc.mp.gov.in पर दिनांक 24.09.2022 (दोपहर 12:00 बजे) से 30.09.2022 (दोपहर 12:00 बजे) तक भरे जा सकेगें। ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का कार्य दिनांक 02.102022 (दोपहर 12:00 बजे तक नियमानुसार शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन किया जा सकेगा। विज्ञापन की शेष शर्ते पूर्ववत रहेंगी।