नवरात्रि घटस्थापना पूजा सामग्री की लिस्ट- NAVRATRI KALASH STHAPANA TO-DO LIST

Bhopal Samachar
इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो रही है और अब वह समय आ गया है कि इन नवरात्रि व्रत एवं पूजा के लिए तैयारियां शुरू कर दी जाए ताकि लास्ट डेट पर भागदौड़ से बचा जा सके। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना यानी कलश स्थापना से लेकर, पूजन सामग्री की लिस्ट, माता के श्रृंगार की लिस्ट, देवी के नौ स्वरूप के लिये नौ नैवेध की लिस्ट, कन्या पूजन सामग्री की लिस्ट, हवन सामग्री की लिस्ट, उपवास के लिए सामग्री की लिस्ट आदि ये सभी अब तैयार होना चाहिए।

तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं घटस्थापना यानी कलश स्थापना की, नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना यानी कलश स्थापना की जाती है परन्तु यदि हमारी तैयारी पूरी नहीं है तो कई बार जल्दबाजी के कारण हम शुभ मुहूर्त में घटस्थापना नहीं कर पाते है। इसलिए ज़रूरी है कि नवरात्रि के 2-3 दिन पहले से ही हम घर के मंदिर की साफ-सफाई अच्छी तरह से कर ले ताकि आखिरी समय पर हमें देरी न हो और और घट स्थापना शुभ मुहूर्त पर शांतिपूर्वक हो जाए। तो बिलकुल भी देरी मत कीजिए और घट स्थापना के लिए आवश्यक सामग्री की लिस्ट के अनुसार सामग्री एकत्रित कर लीजिए।

नवरात्रि घटस्थापना सामग्री की लिस्ट

  • लकड़ी की चौकी 
  • चौकी पर बिछाने के लिए पीला या लाल कपड़ा
  • घट स्थापना के लिए कलश और ढक्कन 
  • जौ बोने के लिए मिट्टी का बर्तन शुद्ध मिट्टी
  • यदि जौ उपलब्ध न हो तो गेहूं 
  • कलश के लिये आम के पत्ते
  • गंगाजल, 
  • रोली, 
  • सिन्दूर, 
  • सुपारी, 
  • कलावा, 
  • हल्दी की गांठ, 
  • जायफल, 
  • जौ, 
  • तिल आदि
  • कलश के ऊपर रखने के लिए नारियल 
  • पंचमेवा, 
  • मिश्री, 
  • सूखे मेवे, 
  • फल, 
  • मखाने, 
  • घी आदि 
  • माता के लिये वस्त्र, 
  • माता के लिए सुहाग का सामना
  • पूजन के लिए पान के पत्ते, 
  • पूजा के लिए फूल माला आदि 
और इसके अतिरिक्त वह सामग्री जो आपके यहां परंपरागत तौर पर उपयोग की जाती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!