NCVT ITI CITS कोर्स का रिजल्ट यहां देखें, marksheet download करें

Bhopal Samachar
NCTVT- (NATIONAL COUNCIL OF TRAINING IN VOCATIONAL TRADES) के अंतर्गत आयोजित ITI और CITS परीक्षा का रिजल्ट पूर्व निर्धारित 7 सितंबर 2022 को घोषित कर दिया गया। स्टूडेंट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक हम इसी न्यूज़ में सबसे नीचे उपलब्ध करा रहे हैं।

NCTVT ITI CITS Result marksheet download

Step1. सबसे पहले www.NCVTMIS.gov.in पर जाएं। 
Step 2. इसी वेबसाइट के राइट साइड में एक बॉक्स दिया गया है "Alerts"
Step 3. इसी बॉक्स में दी गई दूसरी लिंक https://www.ncvtmis.gov.in/Pages/Marksheet/Validate.aspx पर क्लिक करें।
Step 4 इस लिंक पर क्लिक करते ही एक और वेबसाइट ओपन होगी।
Step 5. इस वेबसाइट पर AITT Result Status लिखा दिखाई देगा।
Step 6. इस पर क्लिक करते ही एक बॉक्स ओपन होगा जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन, नंबर डेट ऑफ बर्थ और सेशन नंबर फिल करना है।
Step7. Registration number, Date of birth & 
Session फिल करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
Step 8. जिसे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट भी अपने पास रख सकते हैं। 

ITI and CITS रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक

यहां क्लिक करके ITI RESULT चेक कर सकते हैं एवं मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 
यहां क्लिक करके CITS RESULT चेक कर सकते हैं एवं मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!