RDVV NEWS- दो कोर्स एक साथ कर सकेंगे छात्र, परमिशन मिली

जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में भी अब छात्र दो कोर्स एक साथ कर डिग्री ले सकेंगे। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यूसीजी ने कॉलेज व विश्वविद्यालय को स्वीकृति दी है। नई शिक्षा नीति में किसी भी विश्वविद्यालय में UG और PG करने वाले विद्यार्थी एक साथ दो अलग-अलग विषयों में डिग्री आसानी से ली जा सकेगी। 

रादुविवि के कुलपति कपिलदेव मिश्र के मुताबिक नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थी एक ही समय में दो अलग-अलग डिग्री लेकर ज्ञानार्जन कर सकेंगे। फिलहाल यह व्यवस्था अभी इग्नू विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई है। लेकिन जल्द ही रादुविवि के छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रबंधन के मुताबिक डिग्री लेने के इच्छुक विद्यार्थी जिन्होंने इग्नू के जनवरी 2022 सत्र में यूजी व पीजी के लिए नामांकन करवा लिया है। तो वह दूसरे कोर्स के लिए भी नामांकन करवा सकते हैं। नई शिक्षा नीति के तहत यह सुविधा विद्यार्थियों को दी गई है। वही इस नीति के शुरुआत के चरण में 15 यूजी कोर्स और 32 पीजी कोर्स को शामिल किया गया है।

इन कोर्स को मिली मंजूरी

एमकॉम, एमए हिंदी, इंग्लिश, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, समाज शास्त्र. अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, गांधी एंडपीस स्टडीज, रूरल डेवलपमेंट, एजुकेशन, डिस्टेंस एजुकेशन, टूरिज्म एंड ट्रैवल, मैनेजमेंट, दर्शनशास्त्र, डेवलपमेंट स्टडीज, ट्रांसलेशन स्टडीज, संस्कृत, उर्दू, ज्योतिष, हिंदी, विषयक लेखन, वैदिक स्टडीज, फोल्कलोर एंडकल्चरल स्टडीज, एनवायरमेंटल एंड ऑक्यूपेशनल, हेल्थ, सस्टेनेबल साइंस, एंटरप्रिन्योरशिप, रेन्युबल एनर्जी एंड एनवायरमेंटल और एमए अरेबिक। यूजी में बीए सामान्य, बीकॉम, टूरिज्म स्टडीज, वोकेशनल स्टडीज, माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज, अर्थशास्त्र ऑनर्स, इतिहास, राजनीतिकशास्त्र, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत और उर्दू।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });