सरकारी नौकरी- SSC CGL एग्जाम पैटर्न और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन में नया ऑप्शन जोड़ा गया

1 minute read
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा बताया गया है कि SSC Combined Graduate Level Examination, 2022 के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में एजुकेशनल क्वालीफिकेशन में 2022 का ऑप्शन जोड़ दिया गया है। इसके अलावा टियर-2 मेंस एग्जाम का पैटर्न भी जारी कर दिया गया है। 

SC CGL कौन अप्लाई कर सकता है, कहां सरकारी नौकरी मिलेगी

यदि आप केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभाग, अधीन संगठनों एवं एजेंसियों (जैसे - NIA, CBI, IB, NCB, CAG, ECI, CVC, ED, CS) में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप बी एवं ग्रुप सी की परीक्षा में शामिल होना चाहिए। लगभग 20000 रिक्त पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी हो चुकी है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ऐसे उम्मीदवार जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 से 27/30 वर्ष के बीच है, वे आयोग की वेबसाइट, ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Combined Graduate Level Examination, 2022 Time Table

  • Dates for submission of online applications 17-09-2022 to 08-10-2022
  • Last date and time for receipt of online applications 08-10-2022 (23:00)
  • Last date and time for generation of offline Challan 08-10-2022 (23:00)
  • Last date and time for making online fee payment 09-10-2022 (23:00)
  • Last date for payment through Challan (during working hours of Bank) 10-10-2022
  • Dates of ‘Window for Application Form Correction’ including online payment. 12-10-2022 to 13-10-2022 (23:00)
  • Tentative Schedule of Tier-I (Computer Based Examination) Dec, 2022
  • Tentative Schedule of Tier-II (Computer Based Examination) To be notified later 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });