मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती- ट्राइबल डिपार्टमेंट ने 2 सब्जेक्ट में रिक्त पदों की संख्या बढ़ाई- MP ROJGAR SAMACHAR

भोपाल
। मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान जनजातीय कार्य विभाग द्वारा वर्ग 1 एवं वर्ग 2 में 2 विषयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की वैकेंसी उपलब्ध करा दी गई है जिसके कारण रिक्त पदों की संख्या बढ़ गई है। 

ऑफिशियल अपडेट जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि, माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2022 के क्रम में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय के लिए रिक्तियाँ उपलब्ध कराने के कारण इन विषयों के अभ्यर्थियों के लिए प्रोफाइल पंजीयन एवं दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा पुनः प्रारंभ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों द्वारा लगातार रिक्त पदों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है। हाल ही में राजधानी भोपाल में बेरोजगारों द्वारा एक बड़ा प्रदर्शन किया गया। इसमें मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के उम्मीदवारों ने प्रदर्शन किया और भर्ती प्रक्रिया नियम अनुसार संचालित करने एवं सभी रिक्त पदों पर भर्ती करने की मांग की। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });