भोपाल। ऐसा तो कहीं नहीं होता। महापौर मालती राय ने बड़ी धूमधाम के साथ देश में पहला नगर निगम भोपाल का प्रॉपर्टी एक्सपो 2022 लगाया था, परंतु एक्सपो के नाम पर केवल टेंट लगा रह गया। ना दुकानदार, आए ना ग्राहक।
नगर निगम भोपाल के द्वारा 19-21 अक्टूबर के बीच ये एक्सपो एमवीएम कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। दावा किया गया था कि इसमें हाउसिंग फॉर ऑल (एचएफए) और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) के तहत बनाए गए मकानों की बिक्री की जानकारी दी जाएगी। लोगों को इसकी जरूरत है और लोग बड़ी संख्या में एक्सपो में आकर लाभान्वित होंगे, लेकिन जब प्रॉपर्टी एक्सपो लगा तो सारे दावे हवा हो गए।
सूत्रों का कहना है कि इस प्रॉपर्टी एक्सपो के माध्यम से महापौर मालती राय अपनी सफलता के झंडे लहराना चाहती थी। इसी कारण पूरा इवेंट राजनीति का शिकार हो गया। कई लोगों ने तो इसलिए असहयोग किया क्योंकि वह अगले 5 साल के लिए मालती राय को नियंत्रण में बनाए रखना चाहते हैं।