BHOPAL NEWS- शॉपिंग पर जाने से पहले ध्यान से पढ़ें, ट्रैफिक प्लान नहीं तो जाम में फंस जाएंगे

भोपाल
। दीपावली के अवसर पर इस बार बाजार में भारी भीड़ उमड़ रही है। यह पिछले साल और ट्रैफिक पुलिस के पूर्वानुमान से ज्यादा है। यदि आप भी दीपावली की खरीदारी करने जा रहे हैं तो 1 मिनट रुक कर इसे ध्यान से पढ़ें और अपना प्लान बनाएं। इससे आपका माइंड सेट क्लियर होगा और आप किसी भी प्रकार के ट्रैफिक जाम में फंसने से बच जाएंगे। 

भोपाल सिटी यानी पुराने शहर में टू व्हीलर इंट्री बेन 

पुराना शहर यानी भोपाल सिटी एरिया में सड़के सकरी हैं और ट्रैफिक बहुत ज्यादा हो गया है। धनतेरस के अवसर पर पुलिस ने अचानक चौक बाजार, सराफा बाजार और लखेरापूरा में टू व्हीलर की एंट्री बंद कर दी थी। यह स्थिति छोटी दीपावली और दीपावली के दिन भी हो सकती है। इसलिए कृपया ध्यान रखें। 

10 नंबर मार्केट वन वे

24 अक्टूबर तक दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक मार्केट की ओर जाने वाला रास्ता वन-वे रहेगा। इस दौरान वाहन वंदे मातरम् चौराहा से 10 नंबर मार्केट तिराहा होते हुए नेशनल अस्पताल की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार साढ़े 10 नंबर स्टॉप से वाहन 10 नंबर मार्केट तिराहा होते हुए नेशनल अस्पताल की ओर जा सकेंगे।

न्यू मार्केट, एमपी नगर और बैरागढ़ बाजार में फिक्स पार्किंग

न्यू मार्केट: टीटी नगर थाना चौराहे के पास मल्टीलेवल पार्किंग में पर्याप्त पार्किंग स्थान है। यहां आने वाले वाहन यहीं पार्क करने होंगे।
एमपी नगर मार्केट: एमपी नगर मार्केट में आने वाले सभी वाहनों को जोन-2 स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में पार्क करना होगा।
बैरागढ़ मार्केट: बैरागढ़ मार्केट में आने वाले वाहनों को चंचल चौराहा के पास बनी मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क करवाया जा रहा है।

भोपाल में आतिशबाजी पटाखों का बाजार कहां लगा है

हलालपुर लालघाटी स्थित होल सेल मार्केट में 18 दुकानें हैं। वहीं, भोपाल में करीब एक हजार रिटेल दुकानें लगी है। यदि आप रीटेल में पटाखे खरीदना चाह रहे हैं तो बिट्‌ठन मार्केट, लीली टॉकीज, दशहरा मैदान टीटी नगर, बैरागढ़, आनंद नगर, गोविंदपुरा, दशहरा मैदान कोलार आदि जगह दुकानें लग रही है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });