भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बहुत पुराने और नामी रेस्टोरेंट बापू की कुटिया का लाइसेंस जिला प्रशासन द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के कोलार स्थित रेस्टोरेंट से आर्डर किए गए खाने में कॉकरोच मिलने की शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्टोर और किचन क्षेत्र में व्यवस्थित रखरखाव और स्वच्छता में की कमी पाई गई।
जिसके कारण लोक स्वास्थ्य के हित में अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन संजय श्रीवास्तव ने बापू की कुटिया रेस्टोरेंट का लाइसेंस सस्पेंड यानी निलंबित कर दिया।