सरकारी नौकरी- DELHI POLICE SI एवं CAPF भर्ती परीक्षा का शुद्धि पत्र - ROJGAR SAMACHAR

नई दिल्ली
। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भर्ती परीक्षा 2022 में शुद्धि पत्र जारी किया गया है। बताया गया है कि पैराग्राफ संख्या 12.10.1 में मेडिकल एग्जामिनेशन में संशोधन किया गया है। 

शुद्धि पत्र में उम्मीदवारों के लिए लिखा है कि, 
For- candidates, who are found to be unfit will be informed of the position and they can make an appeal before review medical board within the prescribed time limit of 15 days.
Read as- review medical examination (RME) of the candidates, who are found to be unfit during detailed medical examination (DME), will be conducted in in continuation of DME perferably on the next day of DME.

दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जामिनेशन 2022 में शामिल उम्मीदवार जो डीटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन में अनफिट पाई जाएंगे उनके लिए अगले दिन फिर से डिटेल्स मेडिकल एग्जामिनेशन का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले अपील करने पर 15 दिन की प्रक्रिया निर्धारित की गई थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });