ग्वालियर। ट्रैफिक पुलिस सूबेदार सोनम पाराशर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह दो लोगों को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही है। सोनम पाराशर का कहना है कि इनमें से एक ने उनके मुंह पर ₹500 का नोट फेंक कर मारा था और हमला करने के लिए आगे बढ़ रहा था। सेल्फ डिफेंस में मैंने उसे धक्का दिया।
वायरल वीडियो में तनाव की स्थिति नजर आ रही है। एक व्यक्ति ₹500 का नोट फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है, और पलक झपकते ही सुविचार सोनम पाराशर उसे मारने के लिए आगे बढ़ी। वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी थप्पड़ मारा। सोनम पाराशर का कहना है कि वह मोटेल तानसेन तिराहे पर अपनी टीम के साथ ट्रैफिक चेक कर रही थी। एक बाइक सवार को हेलमेट नहीं लगाने के लिए रोका गया और उसका चालन बनाया जा रहा था। उसने ₹500 का नोट मुंह पर फेंक कर मारा और हमला करने के लिए आगे बढ़ा। सेल्फ डिफेंस में उसे धक्का दिया था।
वीडियो वायरल हो जाने के बाद SSP अमित सांघी ने घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी एक दूसरे के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
ग्वालियर में महिला सब इंस्पेक्टर ने हेलमेट पहनने के बावजूद चालक को थप्पड़ मारा,
— Shashank Shukla (@LallaShashank) October 11, 2022
वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्यवाही होनी चाहिए@GwaliorPolice @drnarottammisra@DGP_MP @OfficeofSSC pic.twitter.com/TtOHDLMvXA