GWALIOR NEWS- रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा बनाने के लिए 534 करोड मंजूर

Bhopal Samachar
ग्वालियर
। मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग के नागरिकों के लिए गुड न्यूज़ है। रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा लग्जरी बनाने के लिए 534 करोड रुपए मंजूर कर दिए गए हैं। एक दिन पहले ही नए एयर टर्मिनल का शिलान्यास भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा किया जा चुका है। 

ग्वालियर रेलवे स्टेशन में क्या-क्या बदल जाएगा, यहां पढ़िए 

418 करोड़ 47 लाख 67 हजार रुपए की लागत से स्टेशन की इमारत का लुक बदल दिया जाएगा।
-4.18 करोड़ रुपए ग्रीन बिल्डिंग पर खर्च होंगे।
-2.09 करोड़ रुपए आर्ट वर्क पर खर्च किए जाएंगे। इससे यात्रियों का फील बदल जाएगा।
-4.18 करोड़ रुपए से डिटेल डिजाइनिंग का प्रावधान है।
-2.50 करोड़ रुपए की लागत का फर्नीचर लगाया जाएगा।
-5.80 करोड़ रुपए हेरिटेज लुक, नवीनीकरण, फसाड लाइटों, सार्वजनिक सुविधाओं पर खर्च होंगे।
-1.50 करोड़ रुपए से ओएचई लाइन और विद्युत कर्षण वितरण के कार्य होंगे।

-17.90 करोड़ रुपए की लागत से दो फुटओवर ब्रिज तैयार किए जाएंगे।
-4.18 करोड़ रुपए आकस्मिक व्यय के लिए रखे गए हैं।
-15 करोड़ रुपए की लागत से 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण कर कनेक्शन आदि कार्य किए जाएंगे।
-10 करोड़ रुपए सिग्नल एंड टेलीकाम की केबलिंग और कर्षण वितरण सामग्री पर खर्च किए जाएंगे। यह सामग्री रेलवे देगी, लेकिन उसका पैसा ठेकेदार से लेगी।
-51.37 करोड़ रुपए का प्रविधान रेलवे ने डीएंडजी चार्जेस के लिए किया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!