INDORE NEWS- पुलिस थाने में भाजपा नेता को सफाईकर्मी के घर वालों ने पटकर लातों से पीटा

इंदौर।
राऊ पुलिस थाना परिसर में महिला सफाई कर्मचारी के परिवार वालों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता संदीप चौहान को ढेर कर लातों से पीटा। महिला सफाई कर्मचारी उसके खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत करने आई थी, इसलिए पुलिस ने संदीप चौहान को थाने बुला लिया था। 

राऊ पुलिस ने बताया कि महिला सफाई कर्मचारी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता संदीप चौहान की शिकायत की थी। आरोप लगा रही थी कि संदीप चौहान द्वारा वार्ड की सफाई के नाम पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी मामले में पुलिस ने संदीप चौहान को थाने बुला लिया था। थाना परिसर के भीतर महिला सफाई कर्मचारी के परिवार वालों ने संदीप चौहान को घेर लिया और जमीन पर पटक कर लातों से पीटा। बड़ी मुश्किल से मौजूद पुलिस टीम संदीप चौहान को बचा पाई। 

पुलिस ने बताया कि संदीप चौहान राऊ नगर परिषद के वार्ड 13 से पार्षद सीमा चौहान के पति हैं। इसलिए वार्ड में सफाई के लिए सफाई कर्मियों को निर्देशित करते हैं। थाने में भाजपा नेता की मॉब लिंचिंग की खबर सुनकर कई बड़े पुलिस अधिकारी थाने पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं किया गया था कि किसके खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });