इंदौर। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में गिरफ्तार आरोपी राहुल नवलानी ने दावा किया है कि वैशाली को टीवी इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया था। फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए उससे अक्सर बात किया करती थी। राहुल ने दावा किया है कि उसने कई बार वैशाली को उसकी जरूरतों के लिए पैसे दिए हैं।
राहुल ने कहा, वैशाली अपने पापा की मदद नहीं लेना चाहती थी, इसलिए मैंने कई बार उसकी पैसों से मदद की थी। राहुल के बयान के बाद वैशाली के भाई नीरज ने पत्रकारों से कहा, हमारा परिवार आर्थिक रूप से सक्षम है। बहन वैशाली के पास भी काफी पैसा था। उसे किसी से रुपए लेने की कभी जरूरत नहीं पड़ी। अब दोनों के दावों की सत्यता का पता लगाने के लिए पुलिस बैंक अकाउंट डिटेल्स कलेक्ट कर रही है।
पुलिस अब तक राहुल के 3 मोबाइल जब्त कर चुकी है। राहुल ने सभी मोबाइल का डाटा फार्मेट कर दिया था। पुलिस ने दो मोबाइल का डाटा रिकवर कर लिया है। इससे भी काफी कुछ स्पष्ट होने की संभावना है। जरूरत पड़ने पर राहुल के नार्को टेस्ट को लेकर भी कोर्ट से अनुमति ली जा सकती है। कुल मिलाकर सही कहानी सामने आने ही वाली है।