JABALPUR के इन मंदिरों में 11 सितंबर को उत्सव मनाया जाएगा- NEWS TODAY

Bhopal Samachar
जबलपुर
। जिले के उन मंदिरों की लिस्ट जारी हो गई है जहां पर दिनांक 11 सितंबर 2022 को मध्य प्रदेश के धार्मिक नगर उज्जैन में महाकाल मंदिर के कॉरिडोर ' महाकाल लोक' के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण के अवसर पर उत्सव मनाए जाएंगे।

क्षेत्रीय जनसंपर्क कार्यालय जबलपुर द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले के ग्वारीघाट में बड़ा व भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। मुख्य रूप से जिले के सिद्ध बाबा मंदिर लाल माटी रांझी, शारदा मंदिर सिद्ध बाबा पहाड़ी, काली मंदिर शोभापुर फाटक रांझी, काली मंदिर करिया पाथर तहसील रांझी, पाटबाबा मंदिर, सांई मंदिर सिविल लाईन, व्हीकल मोड़ हनुमान मंदिर, कृष्ण मंदिर बड़ा पत्थर, बड़ी खेरमाई मंदिर, बूड़ी खेरमाई मंदिर, जैन मंदिर, अमृत तीर्थ जैन मंदिर, लार्डगंज जैन मंदिर कमानिया गेट, बड़ा महावीर मंदिर खोवा मंडी, आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मालवीय चौक शिवनगर जैन मंदिर, कचनार सिटी, सांई मंदिर टेलीग्राफ गेट नं. 4, हनुमान मंदिर टेलीग्राफ गेट नं. 2, मां बगुलामुखी मंदिर गोरखपुर, रामायण मंदिर सूपाताल। 

कुंडम में खेरमाई मंदिर, कुण्डेश्वर धाम, राधाकृष्ण मंदिर, कंकाली मंदिर टिकरिया। इसी प्रकार तहसील शहपुरा में- बेहरू माता मंदिर, हनुमान मंदिर, पवई, सहजपुर, आदिनाथ शिवमंदिर गोसलपुर आदि को चिन्हित किया गया है। 

छिंदवाड़ा के 17 मंदिरों में उत्सव मनाया जाएगा

छिंदवाड़ा के 17 सार्वजनिक मंदिरों पातालेश्वर मंदिर छिन्दवाड़ा, भगवान नीलकंठी मंदिर चांद, षष्ठी माता मंदिर कपुर्दा, शंकर वन मंदिर कुरई बिछुआ, जाम सांवली मंदिर जाम सांवली, अर्ध्दनारीश्वर मंदिर मोहगांव हवेली, भवानी माता मंदिर सावरगांव, हिंगलाज मंदिर अम्बाड़ा, खेड़ापति मंदिर चांदामेटा, शिव मंदिर परासिया, साईमंदिर परासिया, हनुमान मंदिर कोसमी, महावीर मंदिर उमरेठ, खेड़ापति मंदिर हर्रई, श्रीराम जानकी मंदिर हरई, शंकर भगवान मंदिर पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला और शिव मंदिर गरमेटा अमरवाड़ा में मंदिर प्रबंधन समितियों के सहयोग से जिला/स्थानीय प्रशासन व्दारा वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!