JABALPUR NEWS- मंडला में सोसाइटी मैनेजर भाइयों के घरों पर EOW की रेड

जबलपुर।
जबलपुर संभाग के मंडला जिले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने 2 सोसाइटी मैनेजर्स के ठिकानों पर छापे मारे। दोनों मैनेजर्स भाई हैं। एक भाई के पास आय से 1100% अधिक खर्च और संपत्ति मिली है और दूसरे भाई के पास आय से 600% अधिक प्रॉपर्टी मिली है। अब तक की जांच में दोनों के पास आय से अधिक संपत्ति पाई गई है। कार्रवाई अभी जारी है

EOW टीम ने मंडला के नैनपुर में दो भाइयों गणेश जायसवाल और राजू जायसवाल के मकान, गोदाम और दुकानों में सर्च कर रही है। दोनों सोसाइटी मैनेजर हैं। EOW SP जबलपुर देवेंद्र राजपूत ने बताया कि नैनपुर के रहने वाले गणेश जायसवाल और राजू जायसवाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने की शिकायत आई थी। राजू और उसकी पत्नी संगीता के खिलाफ केस दर्ज तथा गणेश और उनकी पत्नी अनीता पर केस दर्ज।

राजू जायसवाल के पास कार्रवाई में अब तक मिली प्रॉपर्टी 

इटका, नैनपुर, मंडला में दुकान और 5000 स्क्वायर फीट का गोदाम
चाकोरपुर पुरानी बस्ती में 1000 स्क्वायर फीट में बना मकान
मंडला-नैनपुर हाईवे किनाने दुकान और 3982 स्क्वायर फीट का गोदाम
अलग-अलग जगह 1500, 437, 1940, 4950, 4950, 2050 के प्लॉट
3 पिकअप वाहन,स्कूटर और बाइक

गणेश जायसवाल के पास कार्रवाई में अब तक मिली प्रॉपर्टी  जो कि आय से 600% अधिक 

इटका में 1830 स्क्वायर फीट में मकान और दुकान
बड़ी खेरमाई के पीछे दुकान, मकान और 2260 स्क्वायर फीट का गोदाम
रेलवे स्टेशन कॉलोनी के पीछे 2798 स्क्वायर फीट में 2 मंजिल मकान
नया पिकअप वाहन,कार, स्कूटर और बाइक

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });