JABALPUR NEWS- क्राइस्ट स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार, स्टूडेंट्स की फीस में घोटाले का आरोप

जबलपुर।
मध्य प्रदेश शासन के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने आज क्राइस्ट स्कूल के प्रिंसिपल पीयूष पाल को गिरफ्तार कर लिया है। पीयूष पाल 1 महीने पहले गिरफ्तार किए गए बिशप पीसी सिंह के बेटे हैं। 

दिनांक 8 सितंबर 2022 को बिशप पीसी सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई थी। EOW की टीम ने उनके घर और ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की थी। जांच के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई। ईओडब्ल्यू ने दावा किया कि स्कूल में जमा होने वाली बच्चों की फीस का दुरुपयोग किया गया। फीस के पैसे से स्कूल का उन्नयन नहीं किया गया बल्कि दूसरी संस्थाओं में लगाया गया। कुछ पैसा अपने निजी फायदे के लिए उपयोग किया गया। 

छापे के दौरान पीसी सिंह के घर से 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से अधिक नकद, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड समेत 8 फोर व्हीलर गाड़ियां बरामद हुई थीं। इन्वेस्टिगेशन में पता चला था कि पीसी सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने बेटे पीयूष पाल को क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्रिंसिपल बना दिया था। अब EOW का दावा है कि पीयूष पाल भी पीसी सिंह के साथ गड़बड़ी में भागीदार है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });