माननीय शिक्षा मंत्री परमार जी शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की द्वितीय काउंसलिंग शुरू हो गई है किंतु पोर्टल में दिव्यांग श्रेणी का OPTION नही आ रहा है जिससे पात्र दिव्यांग आवेदक अपात्र घोषित हो रहे है। बी जे पी का नारा "सबका विकास सबका साथ " महोदय जी दिव्यांग आवेदक के लिए अपनी दया कर दीजिए इस नवरात्र के पर्व पर आप अपनी दिव्यांग वर्ग को आशीर्वाद प्रदान कर दीजिए।
शिक्षक भर्ती 2018 में किए गए संशोधन
शिक्षक भर्ती 2018में शिक्षा मंत्री, और शिक्षा विभाग द्वारा जनहित के महत्वपूर्ण संशोधन किए गए जिनमें डबल डिग्री, एलाइड विषय, वैधता वृद्धि, आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को आरक्षण इन सभी में संशोधन परिणाम जारी होने के बाद किए गए है। इसी उम्मीद से दिव्यांग श्रेणी के आवेदक को शामिल करने के लिए शिक्षा मंत्री जी आपसे विनम्र निवेदन है कि आप शिक्षक भर्ती में वंचित दिव्यांग वर्ग को पोर्टल के माध्यम से हा/नही की लिंक खुलवाने के लिए आदेश करेंगे जिससे सभी वर्ग का कल्याण हो।
माननीय शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग,अपर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, आयुक्त महोदय, आप सभी की कृपा से दिव्यांग वर्ग को शामिल करने की कृपा कर दीजिए।
अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। इससे पूर्व प्रकाशित हुए खुले खत पढ़ने के लिए कृपया Khula Khat पर क्लिक करें. यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com