मध्य प्रदेश के धार्मिक नगर उज्जैन में महाकाल मंदिर दिव्य क्षेत्र में स्थित महाकाल गलियारे के दिव्य परिसर में 36 मंदिर हैं। इनमें लक्ष्मी नृसिंह मंदिर, ऋद्धि-सिद्धि गणेश, श्रीराम दरबार, विट्ठल पंढरीनाथ मंदिर, अवंतिकादेवी, चंद्रादित्येश्वर, साक्षी गोपाल, मंगलनाथ, अन्नपूर्णा देवी,
ओंकारेश्वर महादेव, प्रवेश द्वार के गणेश, वांच्छायन गणपुत, सती माता मंदिर, नागचंद्रेश्वर, सिद्धि विनायक, श्री सिद्धदास हनुमान, स्वप्रेश्वर महादेव, बृहस्पतेश्वर महादेव, नवग्रह मंदिर, त्रिविष्टपेश्वर महादेव, मारुतिनंदन हनुमान, मां भद्रकाल्ये मंदिर, श्रीराम मंदिर, नीलकंठेश्वर, शिव की प्राचीन प्रतिमाएं, सूर्यमुखी हनुमान, वीरभद्र, लक्ष्मीप्रदाता मोढ़ गणेश मंदिर, प्राचीन नागबंध, कोटेश्वर महादेव, अनादिकल्पेश्वर महादेव, दक्षिणी मराठों का मंदिर, सिद्ध तंत्रेश्वर महादेव, चंद्रमौलेस्वर, सप्तऋषि मंदिर शामिल हैं।
श्री महाकाल लोक में मिड-वे झोन में पूजन सामग्री की दुकानें, फूड कोर्ट, लेक व्यू रेस्टोरेंट, लेक फ्रंट डेवलपमेंट, जन-सुविधाएँ और टॉवर सहित निगरानी एवं नियंत्रण केन्द्र की स्थापना भी की गई है।
सुगम मन्दिर पहुँच मार्ग के तहत त्रिवेणी संग्रहालय से हरसिद्धि मार्ग, भगत सिंह मार्ग, हरि फाटक ब्रिज से महाकाल चौराहा, बेगमबाग रोड, सरस्वती शिशु मन्दिर के समानांतर मार्ग, महाकाल चौराहे से महाकाल मन्दिर, महाकाल थाना से बड़ा गणेश नया मार्ग, बड़ा गणेश मन्दिर रोड, नृसिंह घाट के समानांतर नूतन स्कूल तक नवीन मार्ग, हरसिद्धि मन्दिर से भगतसिंह मार्ग को चौड़ा किया गया है और नये मार्ग बनाये गये हैं।