भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिवसीय शक्ति प्रदर्शन से उत्साहित अतिथि शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। दिनांक 25 अक्टूबर से लोक शिक्षण संचालनालय के सामने अतिथि शिक्षकों का धरना प्रदर्शन शुरू हो जाएगा।
अतिथि शिक्षक समन्वय समिति मध्य प्रदेश की ओर से प्रांत अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि बीच शिक्षा सत्र में अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया को नहीं रोका गया तो 25 अक्टूबर 2022 से लोक शिक्षण संचालनालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विभागीय परीक्षा के माध्यम से नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने हाल ही में नीलम पार्क भोपाल में एक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इससे पहले तक अतिथि शिक्षक केवल सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी प्रकट किया करते थे परंतु इस बार एक प्रभावशाली संख्या के साथ अतिथि शिक्षक सड़कों पर उतरे।