भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया गया है कि अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय का भुगतान दीपावली से पूर्व सुनिश्चित किया जाए।
अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के हस्ताक्षर से जारी आदेश में लिखा है कि, शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आमंत्रित अतिथि शिक्षक के मानदेय भुगतान हेतु बजट जारी किया जा चुका है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय का भुगतान विकासखण्ड के अतिथि शिक्षक मद में उपलब्ध राशि से किये जाने का हेतु निर्देशित किया गया था।
दीपावली त्यौहार के पूर्व सितम्बर 2022 तक का मानदेय तथा पूर्व का लंबित मानदेय भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। इससे पूर्व के आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि दीपावली से पूर्व वेतन एवं मानदेय के भुगतान में लापरवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।