MP NEWS- SDM को बंद मिला स्कूल, 2 शिक्षक सस्पेंड, 2 का वेतन कटा

अशोकनगर।
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में ईसागढ़ SDM विजय सिंह यादव ने स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्कूल में तीन और एक स्कूल में एक शिक्षक अनुपस्थित पाया गया। इसके बाद SDM ने DEO को शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ईसागढ़ ने बुधवार को निरीक्षण किया। इसमें एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुलवार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय बंद पाया गया और 3 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इसी दौरान औंडिला गांव का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा था, जिसकी वजह से स्कूल बंद मिला।

जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला ने कंचना नरवरे प्राथमिक शिक्षक निलंबित किया गया है। इसी प्रकार लता नौरोजी माध्यमिक शिक्षक और नरेन्द्र कुमार शर्मा प्राथमिक शिक्षक का 15-15 दिवस का वेतन काटे जाने संबंध आदेश जारी किया है। साथ ही औंडिला के स्कूल के शिवराज सिंह राजपूत को प्राथमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });