MP NEWS- नर्मदापुरम में तेज रफ्तार वाहन ने TI सहित तीन को रौंदा, मौत

पिपरिया।
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पिपरिया बनखेड़ी के पास अनियंत्रित पिकअप ने दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें पिपरिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने बताया कि हादसे में पचमढ़ी पुलिस स्कूल में पदस्थ टीआई उमेद सिंह राजपूत और कपूरी निवासी पंडित हल्के भैया गिर्दोनिया की मौत हो गई। उमेद सिंह बनखेड़ी थाने भी पदस्थ थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार 9 साल की बच्ची पायल की भी हादसे में मौत हुई है। जानकारी के अनुसार, हादसे में रजोला निवासी दिनेश अहिरवार, धनबाई अहिरवार और उनका बेटा साहिल (10) घायल हैं। टीआई के निधन की वजह से पुलिस महकमे के अधिकारी-कर्मचारी भी दुखी हैं।
8
SDOP शिवेंदु जोशी ने बताया कि टीआई उमेश सिंह राजपूत कपूरी वाले पंडित हल्के भैया गिर्दोनिया के साथ पिपरिया से बाइक से बनखेड़ी जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर अनियंत्रित पिकअप ने दो बाइक को रौंद दिया। जिसमें इन दोनों की भी मौत हो गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });