MP NEWS- सरकारी कर्मचारियों को सीएम अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित

भोपाल
। मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों को उनके द्वारा किए गए नवाचार हेतु पुरस्कृत करने के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (नवाचार हेतु ) 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार दिए जाने वाले वर्ष के ठीक पूर्व के वित्तीय वर्ष अर्थात 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (नवाचार हेतु) के लिए शासकीय सेवकों से तात्पर्य मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत आने वाले समस्त विभाग ,विभाग अध्यक्ष एवं उनके अधीनस्थ आने वाली निगम, मंडल, बोर्ड संस्था में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारियों से है। मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 6 कार्य क्षेत्रों में पहल और नवाचार अनुप्रयोगों के लिए दिया जाएगा। 

इनमें नागरिक सेवा प्रदाय ,सूचना प्रौद्योगिकी एवं सुशासन, शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण ,अधोसंरचना ,सामाजिक समावेश एवं सशक्तिकरण, रोजगार एवं आर्थिक विकास जैसे क्षेत्र शामिल हैं। मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार( नवाचार हेतु) पुरस्कार की संख्या 15होगी एवं प्रत्येक पुरस्कार के लिए पुरस्कार राशि एक लाख रुपए है।यदि पुरस्कार के लिए एक ही कार्य क्षेत्र में एक से अधिक शासकीय सेवक पात्र होंगे तो पुरस्कार राशि उन में समान रूप से वितरित की जाएगी। 

राज्य शासन ने ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 अक्टूबर 2022 कर दी है। जो आवेदक इस पुरस्कार हेतु पूर्व में आवेदन कर चुके हैं उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इस पुरस्कार से संबंधित विस्तृत विवरण वेबसाइट www.awards.mp.gov.in पर उपलब्ध है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });