MP NEWS- मुख्यमंत्री की विजिट के बाद उज्जैन के निगम कमिश्नर को हटाया

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उज्जैन विजिट के बाद श्री अंशुल गुप्ता (आईएएस 2016) को नगर निगम उज्जैन के पद से हटा दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा गुरुवार सुबह सवेरे आदेश जारी किया गया। श्री गुप्ता को रिजर्व में डाल दिया गया है, फिलहाल कोई दूसरा काम नहीं दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के पवित्र शहर उज्जैन में महाकाल लोक का सरकारी लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान चाहते हैं कि यह कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक हो। कम से कम इससे पहले प्रधानमंत्री के किसी भी तीर्थ स्थल पर हुए कार्यक्रम से ज्यादा अच्छा हो।

सीएम की कार के सामने गाय आ गई थी, इसलिए कमिश्नर को हटाया

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन केके मिश्रा ने दावा किया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के रास्ते में अचानक कई गाय आ गई थी। इसी बात से नाराज होकर मुख्यमंत्री ने नगर निगम के आयुक्त को हटा दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!