भोपाल। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के लिए प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया हेतु ट्राइबल डिपार्टमेंट द्वारा सूचना जारी कर दी गई है। आधिकारिक सूचना में उम्मीदवारों की काउंसलिंग की तारीख घोषित की गई है।
कार्यालय आयुक्त, जनजातीय कार्य द्वारा जारी प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन हेतु विज्ञापन दिनांक 19 अक्टूबर 2022 के अनुसार, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में अर्ह पाये गये अभ्यार्थियों से जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है।
प्राथमिक शिक्षक हेतु ऑनलाइन भर्ती की प्रक्रिया दिनांक 17.11.2020 से आरंभ की जा रही हैं। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के 7429 एवं जनजातीय कार्य विभाग के 11098 पदों पर संयुक्त काउसलिंग के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही की जावेगी।
मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग ( सेवा एवं भर्ती) नियम 2018 एवं समय-समय पर किये गये संशोधनों के अनुश्रवण में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, रिक्तियों आरक्षण अर्हता आदि समस्त विवरण एमपी ऑनलाइन tre.mponline.gov.in. पर दिनांक 31.10.2022 से उपलब्ध रहेगा। नियुक्ति आदेश संबंधित विभागों द्वारा उनके विभाग में प्रचलित नियमों के अनुसार जारी किये जायेगें।