MPPSC NEWS- सिस्टम एनालिस्ट तथा प्रोग्रामर भर्ती हेतु आवेदन फिर से शुरू, सरकारी नौकरी

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा संविदा सरकारी कर्मचारी सिस्टम एनालिस्ट तथा प्रोग्रामर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट दिनांक 28 अक्टूबर 2022 दोपहर 12:00 बजे तक, घोषित की गई है। 

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सिस्टम एनालिस्ट तथा प्रोग्रामर के पदों की संविदा के आधार पर पूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करने हेतु विज्ञापन क्रमांक 02/2022, दिनांक 27.06.2022 को आयोग की वेबसाइट mppsc.nic.in पर जारी किया गया था। उक्त विज्ञापन के अंतर्गत विज्ञापित प्रोग्रामर (पीएचपी) पदों पर आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा पुनः प्रारम्भ की जा रही है। 

ऑनलाइन आवेदन पत्र www.mponline.gov.in, www.mppsc.mp.gov.in पर दिनांक 19.10.2022 (दोपहर 12:00 बजे) से 28.10.2022 (दोपहर 12:00 बजे) तक भरे जा सकेगें। समस्त ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का कार्य दिनांक 31.10.2022 (दोपहर 12:00 बजे) तक नियमानुसार ऑनलाइन किया जा सकेगा। 

ऑनलाइन भरे गए आवेदन-पत्र के साथ अपनी अर्हता से संबन्धित सभी अभिलेखों तथा अनुप्रमाणन-पत्रक, व्यक्तिगत विवरण-पत्रक एवं उपस्थिति पत्रक (आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर उपलब्ध) की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न कर आयोग कार्यालय में दिनांक 07.11.2022 तक जमा कराएं। विज्ञापन की शेष शर्तें पूर्ववत रहेंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!