NDVSU JABALPUR के कर्मचारियों की काली दिवाली मनेगी - NEWS TODAY

जबलपुर
। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय जबलपुर में प्राध्यापक, तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को विगत दो माहों से वेतन नहीं मिल रहा है। 

विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से आवंटन के अभाव में दशहरा तो जैसे-तैसे बिना वेतन के मना लिया है वहीं हालात ऐसे हैं की दीपावली भी बिना वेतन के मनाना होगा।  यदि इन कर्मचारियों को शीघ्र वेतन नहीं होता है तो कर्मचारी कैसे करेंगे लक्ष्मी पूजा , बच्चे कैसे फोड़ेंगे पटाख ? इस भीषण मंहगाई के युग में वेटनरी विश्वविद्यालय अधिकारी / कर्मचारी तंगहाली में अपने परिवार का भरण -पोषण कर रहे हैं। 

संघ योगेन्द्र दुबे अर्वेन्द्र राजपूत अवधेश तिवारी अटल उपाध्याय , आलोक अग्निहोत्री , मुकेश सिंह , मंसूर वेग , बृजेश मिश्रा , गोविन्द विल्थरे , रजनीश तिवारी , डी . डी . गुप्ता , योगेन्द्र मिश्रा , मनीष चौबे , सुनील राय , महेश कोरी , अजय सिंह ठाकुर , आनंद रैकवार , नितिन अग्रवाल , गगन चौबे , मनोज सेन , श्यामनारायण तिवारी , विनय नामदेव , प्रियांशु शुक्ला , पवन ताम्रकार , दीपक सोनी , संतोष तिवारी , गणेश उपाध्याय , धीरेन्द्र सोनी , मो. तारिख , अभिषेक मिश्रा , बृजेश गोस्वामी , सोनल दुबे , देवदत्त शुक्ला , प्रणव साहू राकेश पाण्डे , विजय कोष्टी , अब्दुल्ला चिश्ती , आदित्य दीक्षित , विष्णु पाण्डे , मनोज पाटकर आदि ने माननीय मुख्यमंत्री म.प्र . शासन को ई - मेल के माध्यम से पत्र भेजकर विटनरी विश्वविद्यालय के अधिकारी / कर्मचारियों को वेतन दीपवाली के पूर्व वेतन  कराने की मांग की है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });