जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब 29 दिसंबर को आयोजित होगा। पूर्व में 5 अक्टूबर को दीक्षांत समारोह आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन 5 अक्टूबर को दशहरा होने के चलते अब दीक्षांत का आयोजन 29 दिसंबर को होगा। कुलाधिपति कार्यालय ने आयोजन को लेकर तिथि को फाइनल कर दिया है।
दरअसल, पूर्व में कुलाधिपति ने निर्देश दिए थे कि पारंम्परिक विश्वविद्यालय अपने दीक्षांत समारोह के लिए किसी एक तिथि को तय कर लें। आयोजन ऐसे दिन रखा जाए, जिस दिन किसी भारत की महाविभूति शहीदों की जयंती हो, ताकि आयोजन के माध्यम से उन्हें भी श्रृद्धांजलि दी जा सके।
निर्देश के तहत ही आरडीयू प्रशासन ने हर साल 5 अक्टूबर रानी दुर्गावती जयंती के दिन दीक्षांत के आयोजन करने का निर्णय लिया था, लेकिन 5 अक्टूबर को दशहरा होने के चलते कुलाधिपति कार्यालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन से नई तिथि प्रस्तावित करने को कहा था, जिसके बाद गुरू गोविंद सिंह जंयती 29 दिसंबर की तिथि राजभवन भेजी गई थी, जिस पर स्वीकृति मिल गई है।