स्मॉल स्केल बिजनेस को सफल बनाने का एक यूनिक आईडिया यह भी होता है कि जो बिजनेस अपने जैसे किसी दूसरे शहर में हाई प्रॉफिट कमा रहा हो, उसको कॉपी कर लिया जाए। अपन अपने शहर में फर्स्ट नंबर पर होंगे इसलिए सबसे ज्यादा मुनाफा कमाएंगे।
Amopatio Outdoor Pizza Oven
इस मशीन का नाम Amopatio Outdoor Pizza Oven है। इसकी खास बात यह है कि यह ना तो बिजली से चलती है और ना ही गैस से, इसमें भारत के पारंपरिक ईंधन लकड़ी और कोयले का उपयोग किया जाता है। खास बात यह है कि इस मशीन से पिज्जा बनाया जाता है। वैसे बिजली और LPG से चलने वाली कई सारी मशीन बाजार में उपलब्ध हैं और आप उनका उपयोग भी कर सकते हैं, परंतु पारंपरिक इंधन ही इस मशीन की खास बात है।
सभी शहरों में नगरपालिका नगर निगम अपने सार्वजनिक पार्क मेंटेनेंस के लिए गोद दे रहे हैं। उनकी शर्त होती है कि आप उनके पार्क को साफ रखेंगे और इसके बदले में पार्क का एक कॉर्नर आप अपने व्यवसाय के उपयोग के लिए उपयोग कर सकते हैं। आप अपने शहर की पसंद, पार्क की लोकेशन और वहां आने वाले लोगों की संख्या के हिसाब से इस मशीन की कितनी भी यूनिट लगा सकते हैं।
आपका मुनाफा हर आने वाली शाम बढ़ता चला जाएगा
लोग पार्क में टहल रहे होंगे और उनका पिज्जा तैयार हो रहा होगा। बताने की जरूरत नहीं कि लोगों को यह कितना पसंद आएगा और आपका मुनाफा हर आने वाली शाम कितना बढ़ता चला जाएगा। चलते चलते आपको यह बताना जरूरी है कि पिज्जा बनाने के लिए आपको घर पर कोई प्रिपरेशन करने की जरूरत नहीं है। बाजार में बहुत बेस्ट क्वालिटी में पिज़्ज़ा बेस से लेकर टॉपिंग तक सब मिलता है। इसके कारण पिज़्ज़ा बनाना, गोलगप्पे बनाने से भी आसान हो गया है।
सारी सामग्री ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। आपको सिर्फ बताए गए निर्देशों के अनुसार Amopatio Outdoor Pizza Oven का उपयोग करना है।