नई दिल्ली। उच्च शिक्षा के सभी संस्थानों को रैंक करने के लिए भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework) किया जाता है। इसी क्रम में India Rankings 2022: Engineering जारी की गई है। हम इसमें से आपको मध्य प्रदेश के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट उपलब्ध करा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची
- Indian Institute of Technology Indore NIRF RANK-16
- Maulana Azad National Institute of Technology Bhopal NIRF RANK-70
- Atal Bihari Vajpayee Indian Institute of Information Technology and Management Gwalior NIRF RANK-78
- Pandit Dwarka Prasad Mishra Indian Institute of Information Technology, Design and Manufacturing (IIITDM) Jabalpur NIRF RANK-82
- Amity University, Gwalior NIRF RANK-153
- Rabindranath Tagore University NIRF RANK-167
कृपया नोट करें कि यह India Rankings 2022: Engineering National Institutional Ranking Framework by Ministry of Education Government of India है। जिसमें भारत के कुल 200 इंजीनियरिंग कॉलेजों को रैंक किया गया है। वेरिफिकेशन के लिए कृपया nirf की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।