मध्य प्रदेश के 13 जिलों के पुलिस अधीक्षकों का प्रमोशन होने वाला है, लिस्ट पढ़िए- MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। भारतीय पुलिस सेवा मध्य प्रदेश कैडर के 13 अधिकारियों का प्रमोशन होने वाला है। DPC (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की मीटिंग दिनांक 25 नवंबर 2022 को आयोजित की गई है। इस मीटिंग में कुल 31 आईपीएस अधिकारियों के नाम पर विचार किया जाएगा। 

डीआईजी सुशांत और आशीष, आईजी बनेंगे

1998 बैच के तीन आइजी को एडीजी, 2005 बैच के दो डीआइजी को आइजी, 2009 बैच के 13 एसपी सहित 26 आइपीएस अधिकारियों को डीआइजी के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। वहीं 2010 बैच के 23 आइपीएस अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान देने का निर्णय बैठक में लिया जाएगा। 2005 बैच के दो अधिकारियों में डीआइजी रतलाम सुशांत कुमार सक्सेना और डीआइजी काउंटर इटेलिजेंस पीएचक्यू आशीष एम फिल को आइजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा।

आईजी विवेक, फरीद और अंशुमान एडीजी बनेंगे

1998 बैच के तीन आइपीएस अधिकारियों में पुलिस मुख्यालय में आइजी एडमिशन विवेक शर्मा, पुलिस मुख्यालय में एंटी नक्सल आपरेशन के आइजी शाजिद फरीद शापू और सीआरपीएफ नई दिल्ली में पदस्थ आइजी अंशुमान यादव को एडीजी के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण अंशुमान यादव को फिलहाल पदोन्नति का लाभ नहीं मिल सकेगा। मध्य प्रदेश में वापसी पर उन्हें एडीजी पदस्थ किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के 13 पुलिस अधीक्षक, डीआईजी बनेंगे

2009 बैच के 26 आइपीएस अधिकारियों में 13 पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल है। यह अधिकारी एसपी से डीआइजी के पद पर पदोन्नत होंगे। लिस्ट इस प्रकार है:-
  • तरूण नायक सागर, 
  • नवनीत भसीन रीवा, 
  • मुकेश कुमार श्रीवास्तव सीधी, 
  • मोनिका शुक्ला विदिशा, 
  • सुनील कुमार जैन कटनी, 
  • अवधेश गोस्वमी राजगढ़, 
  • डालूराम तेनीवार दमोह, 
  • अमित सांघी ग्वालियर, 
  • तुषारकांत विद्यार्थी निवाड़ी, 
  • सत्येंद्र कुमार शुक्ला उज्जैन, 
  • बिरेंद्र कुमार सिंह सिंगरौली 
  • प्रशांत खरे टीकमगढ़ 

इसके अलावा कमाटेंड 6वीं बटालियन जबलपुर, रूडोल्फ अल्वारेस, एआइजी रेडियो भोपाल अमित सिंह, डायरेक्टर एफएसएल पीएचक्यू शशिकांत शुक्ला, एआइजी एकाउंट पीएचक्यू संतोष सिंह गौर, एआइजी प्रोविजन पीएचक्यू सुनील कुमार पांडेय, कमाडेंट पहली बटालियन और आरएपीटीसी इंदौर ओम प्रकाश त्रिपाठी, एआइजी एसटीएफ पीएचक्यू मनोज कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर यातायात इंदौर महेश चंद्र जैन, कमाडेंट 32वीं बटालियन उज्जैन सविता सोहाने, कमाडेंट 29वीं बटालियन दतिया मनोज कुमार श्रीवास्तव, कमाडेंट 18वीं बटालियन शिवपुरी अनिता मालवीय, कमाडेंट 9वीं बटालियन रीवा साकेत प्रकाश पांडेय और कमाडेंट 7वीं बटालियन भोपाल अतुल सिंह शामिल है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!