नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीनों का बकाया महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। भारत सरकार ने पहले इसे देने से इनकार कर दिया था लेकिन एक बार फिर कर्मचारी नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया गया है।
केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने कर्मचारी एवं पेंशनभोगियों के संगठनों को इस विषय पर चर्चा के लिए बुलाया है। इसके साथ ही एक बार फिर उम्मीद बन गई है कि कर्मचारियों को 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता मिल सकता है। क्या मिलेगा और कितना मिलेगा यह तो मीटिंग के बाद ही पता चलेगा परंतु एक बात लगभग तय मानी जा रही है कि कर्मचारियों को फायदा जरूर होगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस काल में केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था परंतु उसके भुगतान पर रोक लगा दी गई थी। बाद में कोरोनावायरस से संबंधित सभी प्रतिबंध हटा लिए गए। कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक का महंगाई भत्ता भुगतान किया जाना था परंतु केंद्र सरकार ने यह भुगतान करने से इंकार कर दिया। जबकि नवीन महंगाई भत्ता के अनुसार नियमित वेतन में वृद्धि की गई।