भोपाल। रोजगार संचालनालय मध्यप्रदेश विंध्याचल भवन, भोपाल बताया गया है कि, भारतीय वायु सेना (अग्निवीर ) के लिए आवेदन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 23 नवंबर 2022 घोषित की गई है।
इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते है। ऐसे योग्य युवा जिनका जन्म 27 जून 2002 से 27 दिसम्बर 2005 के मध्य हुआ है, आवेदन करने के लिये पात्र हैं। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी विज्ञापन या भारतीय वायु सेना भर्ती उपरोक्त वेबसाइट से प्राप्त की सकती है।
20 किलोमीटर दूर से बुक कर सकते हैं ट्रेन के जनरल टिकट
रेल मंत्रालय ने गैर-उपनगरीय खण्डों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर 20 किमी तक की दूरी से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसी दौरान उपनगरीय इलाकों में इस दूरी को बढ़ाकर 5 किमी कर दिया गया है।
इससे पहले, अनारक्षित टिकट बुकिंग प्रणाली यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप ने गैर-उपनगरीय खण्डों में यात्रियों को 5 किमी तक टिकट बुक करने की अनुमति दी गई थी। उपनगरीय खंड के लिए, यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए दूरी की सीमा 2 किमी थी।