भोपाल। भोपाल में ट्रेनों में बढ़ती संख्या को देखते हुए चार ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। इससे अधिक संख्या में यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लियर करने में मदद मिलेगी। भोपाल मंडल से प्रारम्भ/समाप्त होने वाली दो जोड़ी गाड़ियों में वर्तमान में लगाए जा रहे अस्थाई कोच की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक एक-एक स्लीपर कोच बढ़ाया जाएगा। गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से 31 दिसतंबर तक, गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में 2 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक थर्ड एसी का कोच बढ़ेगा।
यह बदले रूट से चलेंगी
गोरखपुर से 30 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
पुरातची थैलीवर डाक्टर एमजी रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल) से 30 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 16093 पुरातची थैलीवर डाक्टर एमजी रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल)-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा कैंट-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
गोरखपुर से 30 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।