भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बिजली कटौती चल रही है। शनिवार दिनांक 12 नवंबर 2022 को भोपाल के लगभग 40 इलाकों में 4 घंटे तक बिजली कटौती चलेगी। हम प्रभावित इलाकों के नागरिकों को सलाह देते हैं कि कृपया अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप, विभिन्न प्रकार की बैटरी चार्ज करके रखें ताकि बिजली कटौती के समय कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।
भोपाल में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती
जीएडी चौराहा, लोकायुक्त ऑफिस एरिया, एसबीआई चौराहा, क्लॉसिक अपार्टमेंट, हैप्पी टॉवर, जवाहर चौक, नार्थ टीटी नगर, सेवा सदन, रवींद्र कॉलेज, नर्मदा भवन, वन भवन, अर्जुन नगर, आईबीडी रायसेन, पटेल नगर, रायसेन रोड, अरविंद विहार, रामेश्वरम्, बागसेवनिया, पुरानी बस्ती, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, महेशमती, रामेश्वरम् डीलक्स एवं आसपास का क्षेत्र।
भोपाल में सुबह 7 से 11 बजे तक बिजली कटौती
गवर्मेंट प्रेस एरिया, इनकम टैक्स ऑफिस, चिनार रिट्रीट, अर्जुन नगर, बीडीए ऑफिस समेत आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी। शनिवार को बिजली कटौती से प्रभावित होने वाले इलाकों में जवाहर चौक, टीटी नगर, बाग सेवनिया, पटेल नगर, अर्जुन नगर, रायसेन रोड, गवर्मेंट प्रेस एरिया, इनकम टैक्स ऑफिस, चिनार रिट्रीट, अर्जुन नगर प्रमुख है।