भोपाल। एमपी नगर में सहारा के जोनल ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया गया। बताया गया कि इस प्रदर्शन में कई जिलों के निवेशक एवं एजेंट शामिल हुए। सभी लोग अपनी जमा रकम वापस की मांग कर रहे थे।
शिवपुरी से आज नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया हुआ है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में और भी कई लोगों ने FIR दर्ज कराई है। पुलिस मामले तो दर्ज करती है परंतु उसके बाद कोई कार्यवाही नहीं करती। इसलिए आज गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि सरकार ने सहारा से उनका पैसा नहीं दिलवाया तो अगली बार सीएम हाउस का घेराव करेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के लाखों लोगों ने सहारा में निवेश किया था। सिर्फ एक कंपनी के साथ विवाद हुआ और कानूनी कार्रवाई हुई है बाकी किसी भी कंपनी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ है और उसमें भुगतान करने में कंपनी को कोई कानूनी अड़चन नहीं है लेकिन फिर भी सहारा के नाम से संचालित होने वाली दूसरी कंपनियां और संस्थाएं भुगतान नहीं कर रही है।