BHOPAL NEWS- कालीबाड़ी प्राचीन मंदिर टूटने वाला है, जल्दी दर्शन कर लीजिए

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कालीबाड़ी तात्या टोपे नगर में स्थित मां काली का प्राचीन मंदिर टूटने वाला है। जो भी श्रद्धालु प्राचीन मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं अभी कर सकते हैं। 

भोपाल में 50 साल पुराना है बंगाली समाज का काली मंदिर

काली बाड़ी स्थित काली मंदिर में नए मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 4000 वर्ग फीट में 75 लाख की लागत से 73 फीट ऊंचे मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसकी डेडलाइन 2 साल तय की गई है। बंगाली एसोसिएशन भोपाल के सचिव सलिल चटर्जी ने बताया कि मंदिर में काली मां की प्रतिमा की स्थापना पचास साल पहले 1972 में हुई थी। जयपुर से लाई गई इस प्रतिमा की स्थापना विशेष मुहूर्त में की गई थी।

प्रतिमा को हटाए बिना नए मंदिर का निर्माण होगा

उस समय पुरोहितों ने एक हफ्ते से ज्यादा समय तक विशेष विधि-विधान से पूजा की थी। अब न तो वैसा विशेष मुहूर्त पड़ेगा और न ही उस विशेष विधि से पूजा हो सकती है, ऐसे में एसोसिएशन ने प्रतिमा को बिना हटाए मंदिर निर्माण का निर्णय लिया। 2 साल बाद मंदिर का भव्य स्वरूप निखरकर श्रद्धालुओं काे दिखाई देगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });