BHOPAL में PWD के कार्यपालन यंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त का दावा- MP NEWS

भोपाल
। लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल में छापामार कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री कमल सिंह कौशिक को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने दावा किया है कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को ₹25000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। 

प्राथमिक जानकारी मिली है कि अशोका गार्डन में रहने वाले ठेकेदार श्री महेंद्र पांडे ने लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनका ₹67 लाख का बिल पेंडिंग था और सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि रिलीज होनी थी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री कमल सिंह कौशिक द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। नहीं देने पर पेमेंट पेंडिंग कर दिया गया था। 

लोकायुक्त ने प्राप्त शिकायत की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पुष्टि करने के बाद ट्रैप की योजना बनाई। प्लान के तहत शिकायतकर्ता ठेकेदार को ₹25000 रिश्वत देने के लिए भेजा गया। जैसे ही रिश्वत की रकम का आदान-प्रदान हुआ, मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने कमल सिंह कौशिक को पकड़ लिया। 

कमल सिंह कौशिक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });