BHOPAL NEWS- 15 ट्रेनें निरस्त, गोरखपुर, यशवंतपुर, बरौनी और कामाख्या सहित कई के रूट बदले

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। उत्तर मध्य रेलवे के ऊसरगांव-काल्पी-चौराह स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के कार्य के चलते 15 ट्रेन आंशिक निरस्त कर दी गई हैं। यानी कल से यह बदले हुए रूट पर चलेंगी। इससे पहले 6 ट्रेन रद्द की जा चुकी हैं। तथा रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी गई है। 

रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन अब 12 दिसंबर तक चलाई जाएगी। पहले यह 24 दिसंबर तक चलना था। इसके साथ ही रविवार से 9 ट्रेन बदले हुए रूट पर चलेंगी। गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल दोनों दिशाओं में 25 मार्च तक अपने निर्धारित दिन, समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी। इससे पूर्व इस गाड़ी को 24 दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया था।

इन ट्रेनों के रूट बदले

गोरखपुर से 27 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, फतेहपुर स्टेशनों पर नहीं आएगी। गोरखपुर से 27 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।

बरौनी से 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी। छपरा से 29 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी फतेहपुर, गोविन्दपुरी, ऊरई स्टेशनों पर नहीं आएगी।

गोरखपुर से 26 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी। गोरखपुर से 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।

कामाख्या से 27 नवंबर 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19603 कामाख्या-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी। भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी गई है। अब यह ट्रेन 12 दिसंबर तक चलाई जाएगी। पहले यह 24 दिसंबर तक चलना था। इसके साथ ही रविवार से 9 ट्रेन बदले हुए रूट पर चलेंगी।

पनवेल से 26, 28 एवं 29 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15066-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-उडी मोड़-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-ऊडी मोड़-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });