भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय(BU)की ओर से समस्त नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है।
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने पत्र क्रमांक 3258 द्वारा विद्यालय में कार्यरत समस्त नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची का निर्धारण उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर अनंतिम सूची जारी कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा सूचित किया गया है। इस सूची में जिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आपत्ति हो वह अपना आवेदन सूचना प्रसारित तिथि से 15 दिन के अंदर प्रशासन शाखा में जमा करें।
भोपाल की एक सड़क कैप्टन वरुण सिंह के नाम
भोपाल नगर निगम परिषद की मीटिंग 3 नवंबर को होगी। इसमें मुख्य रूप से पांच मुद्दे उठेंगे और मंजूरी दी जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण लालघाटी से सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइंस तक की सड़क का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह रखने का प्रस्ताव है। एमआईसी (मेयर इन कौंसिल) में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है। बाकी मुद्दे 15 मेगा वॉट विंड पावर प्लांटन, गोंदरमऊ में जलप्रदाय आदि के हैं। जिन पर विपक्ष ने आपत्ति उठाई है। इसके चलते यह मीटिंग भी हंगामेदार होगी।