भोपाल। मध्यप्रदेश में गेहूं के समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बार गेहूं 2,125 रूपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। किसानों के कल्याण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री रायसेन जिले के सुल्तानपुर में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे जिसका आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री पद्मविभूषित स्व. सुंदरलाल पटवा जी की प्रतिमा का अनावरण के अवसर पर किया गया था।
मध्यप्रदेश में किसानों को बिना लाइन में लगे खाद मिलेगी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, किसान भाइयों मध्यप्रदेश में खाद की कमी नहीं है। केंद्र सरकार से लगातार खाद की सप्लाई हो रही है। कमिश्नर-कलेक्टर्स पूरी क्षमता के साथ खाद का वितरण करायें। किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, घर का काम काज करते हुये हर गरीब बहन की आमदनी प्रति माह 10 हजार रूपये करने का हमारा संकल्प है। प्रदेश में महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से ऐसी सभी बहनों को स्व-रोजगार के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।