नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की प्रिय नेता एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन इन दिनों जेल में बंद है। उन्होंने कोर्ट में याचिका लगाई थी कि उन्हें उनकी धार्मिक मान्यता के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए। कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है।
आम आदमी पार्टी के महत्वपूर्ण नेता सत्येंद्र जैन ने अपनी याचिका में बताया था कि वह जैन धर्म के नियमों का पालन करते हैं। व्रत एवं उपवास करते हैं, इसलिए उन्हें उनकी धार्मिक मान्यता के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए। न्यायालय ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था। शुक्रवार को इस मामले में फैसला सुनाया जाने वाला था परंतु आज शनिवार को फैसला सुनाया गया।
सत्येंद्र जैन की याचिका को खारिज कर दिया गया। इस फैसले के बाद सत्येंद्र जैन के भोजन में ड्राई फूड की संभावना खत्म हो गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सत्येंद्र जैन का मसाज वाला वीडियो वायरल हुआ था। अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि मसाज वाला व्यक्ति थैरेपिस्ट है, बाद में खुलासा हुआ कि वह रेपिस्ट है।