नई दिल्ली। पंजाब राज्य सरकार के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान की मंत्री परिषद में शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिया जाना मंजूर कर लिया है। आज की कैबिनेट मीटिंग में सभी सरकारी कर्मचारियों को OPS की मंजूरी दी गई और इसके तत्काल बाद आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई।
पंजाब में NPS की जगह OPS हेतु नोटिफिकेशन जारी
पंजाब सरकार ने अपने ट्वीट हैंडल पर पोस्ट करते हुए सूचना दी और कहा कि पंजाब कैबिनेट ने पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दी। इससे 1.75 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को सीधे लाभ होगा। राज्य सरकार ने वर्तमान में NPS के अंतर्गत आने वाले अपने कर्मचारियों के लिए OPS को मंजूरी दे दी है जिससे कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो गई है।
यह उल्लेख करना प्रासंगिक है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड ने भी नई पेंशन योजना को खत्म करके पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का फैसला लिया है। मध्य प्रदेश में 400000 से अधिक कर्मचारी लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा OPS के बारे में कोई बयान तक जारी नहीं किया गया है।