GWALIOR में डेंगू फैला 616 मामले दर्ज़, 16 वार्डों में जानलेवा मच्छर मौजूद- MP NEWS

ग्वालियर
। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में डेंगू फैल गया है। सीएमएचओ ने स्वीकार किया है कि अब तक 616 मामले दर्ज किए गए हैं। नगर निगम में 16 वार्ड ऐसे हैं जहां डेंगू फैलाने वाले जानलेवा मच्छर मौजूद है और लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि यह केवल सरकारी अस्पतालों का आंकड़ा है।

डॉ मनीष शर्मा, CMHO, ग्वालियर का कहना है कि डेंगू के ग्वालियर ज़िले में अब तक 616 मामले दर्ज़ किए गए हैं। जहां जहां मामले पाए जा रहे हैं, वहां एंटी लार्वा स्प्रे, फॉगिंग आदि गतिविधियां की जा रही हैं। 22 वार्ड हाई रिस्क में थे, अब ऐसे वार्डों की संख्या कम होकर लगभग 16 हो गई है। इधर जिला अस्पताल और गजराराजा मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज की रिपोर्ट में 45 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है जिनमें से बच्चों की संख्या 26 है। 

ग्वालियर की 20 साल की अस्मिता, 23 साल की ललिता, 12 साल की शिखा, 17 साल का सत्यवीर, 15 साल का अनिकेत, 11 साल का अनुराग, 55 साल की विनोदी, 17 साल का इशान, 17 सल का अजय , 22 साल का आदर्श, 6 साल का राघव, 40 साल का परमानंद, 18 साल का बंदना, 60 साल का करतार, 10 साल का गौमती,6 साल का बैबी, , 12 साल का देवांस, 6 साल का मुन्ना, 21 साल का अरुन, 10 साल का अमन, 19 साल का सौरव, 11 साल की जर्सिका, 20 का पुष्पेन्द्र, 37 साल की मंजू, 12 साल का शिवम, 26 साल की पूजा, 5 साल की आस्था, 10 साल का अनमोल, 12 साल की रजनी, 14 साल का आर्यन,। भिंड का 22 साल का गिर्राज, 28 साल का विश्नू, 10 साल का ध्रुव, 21 साल का विशाल, 20साल का आशीष, 10 साल का अलिमा,19 साल की दीपा, 47 सल का सत्यपती। मुरैना की 5 साल की निशिका, 7 साल का सुमित, 10 साल की अनन्या, 7 साल का अंश,24 साल का अनमोल। शिवपुरी का 5 साल का राघव। यूपी का 26 साल का प्रशांत। संतना का 25 साल का अभिराज। उड़ीसा का 17 साल का आयुष्मान की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टी हुई है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });