GWALIOR MELA NEWS- पढ़िए, दुकानों का आवंटन कब होगा, ग्वालियर मेला कब से शुरू होगा

ग्वालियर
। मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ग्वालियर व्यापार मेला इस बार धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है। सन 2019 से 2021 तक पूरा मेला नहीं लगा था लेकिन इस बार सभी 2000 दुकानों का आवंटन किया जा रहा है। यानी छोटी-बड़ी मिलाकर लगभग 3000 दुकाने मेले में दिखाई देंगी। मेले के आयोजन के लिए निर्धारित सभी समितियों का गठन हो चुका है और टेंडर भी जारी हो गए हैं। 

ग्वालियर मेले में सांस्कृतिक आयोजन कब से शुरू होंगे

मेला सचिव निरंजन श्रीवास्तव का कहना है कि टेंडर तो सात दिसंबर को खुलेंगे लेकिन इससे पहले ही मेला परिसर की साफ सफाई और दुकान, सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जबकि एक दिसंबर से दुकानों का आवंटन और बुकिंग शुरू हो जाएगी। मेला प्रारंभ होने के उपरांत एक जनवरी से मेला में सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन शुरू होंगे। जिसका पूरा कैलेंडर जारी किया जाएगा।

ग्वालियर व्यापार मेला 2022 कब से शुरू होगा, तारीख पढ़िए

ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ परंपरानुसार 25 दिसंबर को होगा। इस बार मेले को भव्य बनाने की प्राधिकरण ने तैयारी की है। हर वर्ग के सैलानी को आकर्षित करने के लिए झूला सेक्टर में झूलों की संख्या बढ़ाए जाने की भी योजना है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });