GWALIOR NEWS- भाजपा पार्षद को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, विरोध में चक्का जाम, तनाव

ग्वालियर
। मुरार के कैंटोनमेंट एरिया में वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना के विरोध में पार्षद के परिवार एवं समर्थकों ने पहले थाने का घेराव किया और अब मुरार चौराहे पर चक्का जाम कर दिया है। 

पुलिस ने बताया कि पार्षद शैलेंद्र कुशवाहा उर्फ शैलू एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे। इसी पार्टी में भूरा तोमर, धर्मेंद्र पाल, विक्की कौशल, विनीत राजावत सहित पांच लोगों के साथ उन्होंने शराब पी और फिर उन सब के बीच में झगड़ा शुरू हो गया। सब लोगों ने मिलकर पार्षद शैलेंद्र कुशवाहा को लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया। जब लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े तब हमला बंद किया गया। घायल पार्षद को अस्पताल ले जाया गया परंतु डॉक्टर ने बताया कि उनकी मृत्यु घटना के दौरान ही हो गई थी। 

इस घटना के बाद पार्षद शैलेंद्र कुशवाहा के परिवार वालों एवं समर्थकों ने पहले थाने का घेराव किया और आप मुरार चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। उनकी मांग है कि हत्या के आरोपियों के मकानों पर तत्काल बुलडोजर चलाया जाए। पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक केवल विकी कौशल को हिरासत में लिया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });