ग्वालियर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े व्यापारिक मेले माधवराव सिंधिया व्यापार मेला ग्वालियर का शुभारंभ 25 दिसंबर को होगा। भोपाल में हुई मेला प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में यह तिथि घोषित की गई है। साथ ही मेला लगाने को लेकर कार्यक्रम तय किया गया।
मेला सचिव निरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि मेला तैयारी के लिए बाकी की सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी और दुकानों का आवंटन शुरू कर दिया जाएगा। बोर्ड बैठक की अध्यक्षकता मेला अध्यक्ष व एमएसएमई उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने की।
बिजली,पानी व सफाई का होगा ठेका:मेला से पहले तैयारियां करने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जाएगी, जिसमें बिजली, पानी, सफाई, सुरक्षा और वाहन पार्किंग का ठेका किया जाएगा। इसके लिए टेंडर होगा, जिसकी प्रक्रिया अगले एक सप्ताह में पूरी कर दी जाएगी। इसके अलावा मेला में टूटी पड़ी दुकानों के मरम्मत का काम भी किया जाना है। इसके लिए भी टेंडर किया जाएगा।