भोपाल। कार्यालय वल्लभ भवन कोषालय द्वारा सूचित किया गया है कि IFMIS सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा रहा है। पता AEPS भुगतान सुविधा दिनांक 19 नवंबर से शुरू हो जाएगी। निर्देशित किया गया है कि समस्त देयक दिनांक 17 नवंबर तक फॉरवर्ड कर दें एवं कोई भी देयक पेंडिंग ना रखें।
श्री प्रदीप ओमकार वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, कार्यालय वल्लभ भवन कोषालय, भोपाल द्वारा समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी, वल्लभ भवन कोषालय, भोपाल को सूचित किया गया है कि, आयुक्त कोष एवं लेखा, मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 16.11.2022 को दिये गये निर्देशानुसार IFMIS में सॉफ्टवेयर अपडेट के पश्चात् नवीन भुगतान प्रणाली से भुगतान करने के लिये दिनांक 19.11.2022 से नवीन AEPS भुगतान सुविधा शुरू हो जावेगी।
SBI AePs Platform पर जाने के दिन याने 18.11.2022 को समस्त डी.डी.ओ के Bill creation / Processing बंद रहेगी। अतः आप अपने कार्यालय के देयक दिनांक 17.11.2022 तक आवश्यक रूप से IFMIS में रिसीव कर कोषालय को दिनांक 17.11.2022 को ही फारवर्ड करें तथा कोई भी देयक आप अपने लॉगिन में पेंडिंग न रखे।